Spread the love

लखनऊ: शहर में आवासीय भूखंडों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एलडीए एक बार फिर अपनी अनंत नगर योजना में 637 भूखंडों का रजिस्ट्रेशन शनिवार को खोलने जा रहा है। एलडीए वीसी ने शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया। आवेदक 12 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। इसमें चौड़ी सड़कों के साथ बिजली आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जा रही है। योजना में बड़े हिस्से में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी।

लगभग 130 एकड़ भूमि पर पार्को व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा। आकाश खंड और आदर्श खंड में है भूखंड अनंत नगर योजना में पहले दो चरणों में 666 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है। इस बार आकाश खंड के 617 और आदर्श खंड के 20 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन खोला जा रहा है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आवेदकों को वेबसाइट registration.Idalucknow.in/#/login पर लॉग-इन करके रजिस्ट्रेशन पुस्तिका खरीदनी होगी। इसके बाद भूखंड के अनुमानित मूल्य की 5% रजिस्ट्रेशन धनराशि जमा करके रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।