नई दिल्ली: कल 1 फरवरी 2026 से आपके बजट से जुड़े कई बदलाव होने जा रहे हैं। ये ऐसे बदलाव हैं जो सीधे तौर पर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। कल केंद्रीय बजट 2026 भी पेश होगा। इसमें कई ऐसी घोषणाएं की जा सकती हैं जो आपकी जेब से जुड़ी होंगी। वहीं दूसरी ओर कल यानी 1 फरवरी से एलपीजी सिलेंडर, सिगरेट, फास्टैग आदि से जुड़े कई नियम और कीमतें बदलने वाली हैं।
1. LPG सिलेंडर की नई कीमतें
1 फरवरी को रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की नई कीमतें तय होने की उम्मीद है। दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में ये कंपनियां एलपीजी की कीमत को बढ़ा या घटा सकती हैं। या हो सकता है कि इनमें कोई बदलाव भी ना करें। पिछले कुछ समय का ट्रेंड देखें तो 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले महीने इसकी कीमत 14.50 रुपये कम की गई थी।
2. CNG, PNG और एविएशन फ्यूल
कल यानी 1 फरवरी से CNG, PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। चूंकि 1 फरवरी को बजट आने वाला है। ऐसे में यह संभव है कि 1 फरवरी को ही CNG, PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव की घोषणा की जाए। अगर CNG और PNG की कीमतें बढ़ती हैं, तो घर और यात्रा का खर्च बढ़ सकता है। एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव से हवाई किराए बढ़ या घट सकते हैं।
3. FASTag के नियम में बदलाव
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने घोषणा की है कि FASTag के लिए KYC वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी। 1 फरवरी से FASTag एक्टिवेट कराने के बाद आपको कोई अतिरिक्त KYC वेरिफिकेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह जिम्मेदारी अब फास्टैग जारी करने बैंकों की होगी कि वे पहले ही वाहन से जुड़ी सभी जांच पूरी करें।
4. सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू होंगे महंगे
1 फरवरी 2026 से पान-मसाला, सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट का सेवन आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। सरकार इन प्रोडक्ट पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी में है, जिसके चलते इनकी कीमतों में उछाल आना तय है। यह अतिरिक्त बोझ सामान्य GST से अलग होगा। इसमें मुख्य रूप से उत्पाद शुल्क (Excise Duty) और उपकर (Cess) में वृद्धि की जाएगी, जिससे इन प्रोडक्ट की लागत बढ़ जाएगी।
5. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम 1 फरवरी से बदल रहे हैं। एचडीएफसी इनफिनिया मेटल क्रेडिट कार्ड यूजर्स अब रिवॉर्ड पॉइंट्स को महीने में अधिकतम पांच बार रिडीम कर पाएंगे। आईसीआईसीआई बैंक अपने कुछ खास क्रेडिट कार्ड पर बुकमाईशो के जरिए मिलने वाली मुफ्त मूवी टिकट की सुविधा को बंद कर रहा है। रिवॉर्ड पॉइंट्स में भी बदलाव होंगे।



