Spread the love

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट सिर्फ 3 दिन के अंदर ही खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से मुकाबला हरा दिया। वहीं मैच के बाद अब पिच को लेकर काफी ज्यादा बवाल चल रहा है। कई लोगों का कहना है कि भारत की इस शर्मनाक हार में पिच का बड़ा रोल रहा है। भारत स्पिन फ्रेंडली पिच बनाकर खुद के जाल में ही फंस गया। हालांकि, कोच गौतम गंभीर का मानना है कि पिच में कोई खराबी नहीं थी। अब पिच विवाद के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है।

सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा

जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या पिच का स्वरूप तय करने से पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने उनकी राय और विशेषज्ञता मांगी थी तो उन्होंने इंडिया टुडे को कहा ‘नहीं, नहीं, मैं बिल्कुल भी शामिल नहीं हुआ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बीसीसीआई (BCCI) के क्यूरेटर टेस्ट मैच से चार दिन पहले आए और उन्होंने पिचों को अपने हाथ में ले लिया। हमारे अपने क्यूरेटर (सुजन मुखर्जी) भी हैं, जिन्होंने लंबे समय से बहुत अच्छा काम किया है। रिक्वेस्ट की जाती है और आप उन रिक्वेस्ट को पूरा करते हैं। बस यही बात है।’