नई दिल्ली: श्रीलंका में ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप में भारत की महिला ब्लाइंड टीम और पाकिस्तान की महिला ब्लाइंड टीम का सामना हुआ। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत थी। पाकिस्तान की टीम 135 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
मेहरीन अली ने 66 तो बुशरा अशरफ ने 44 रन बनाकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। 23 रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए थे। भारत ने पाकिस्तान के 7 खिलाड़ियों को रन आउट किया। भारत ने 136 रन का टारगेट 2 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में ही चेज कर लिया। भारत के लिए कप्तान दीपिका टीसी ने 45 रन बनाए। अनेखा देवी 64 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।



