नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। भारत में होने वाले टेस्ट मैचों की शुरुआत सुबह साढ़े 9 बजे से होती है। पहला सेशन दो घंटे का होता है। इसके बाद 40 मिनट का लंच और फिर दो घंटे का दूसरा सेशन। 20 मिनट के टी ब्रेक के बाद तीसरा सेशन शुरू होता है। लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में ऐसा नहीं होगा।
गुवाहाटी टेस्ट के समय में बदलाव
भारत में एक ही टाइम जोन है और गुवाहाटी देश के पूर्व उत्तर में स्थिति है। यही वजह है कि यही सूरज जल्दी निकला है और जल्दी ही ढल जाता है। अभी साढ़े 5 बजे सुबह सूरज निकलता है और शाम को करीब साढ़े चार बजे ढल जाता है। यही वजह है कि भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे टेस्ट के दौरान दिन का खेल 9 बजे ही शुरू हो जाएगा। मैच के लिए टॉस साढ़े 8 बजे ही होगा।
बारसापारा स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच होगा। यह भारत का 30वां स्टेडियम होगा जहां कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। 2017 में यहां पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था। यहां अभी तक दो वनडे के अलावा तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।



