गुवाहाटी: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में मुश्किल में नजर आ रही है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के रूप में जब यशस्वी जायसवाल आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 95 रन था। 105 रनों तक पहुंचने में 5 विकेट गिर गए। यानी 10 रनों के अंदर चार बल्लेबाज आउट। हालांकि इसमें तीन ऐसे विकेट रहे, जो भारतीय बल्लेबाज ने फेंक दिए।
सुदर्शन और जुरेल ने फेंका विकेट
साई सुदर्शन इस पारी में तीसरे नंबर पर खेलने उतरे। ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को उन्होंने लेग साइड में खेलने की कोशिश की। टर्न के खिलाफ शॉट खेलने की वजह से वह स्क्वायर लेग की तरफ जाने की जगह मिड विकेट के तरफ गई। रेयान रिकेल्टन ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया। इसके बाद ध्रुव जुरेल आउट हुए। मार्को यानसेन की बाहर जाती गेंद को उन्होंने जबरदस्ती लेग साइड में उड़ाने की कोशिश की। यानसेन को लंबाई की वजह से ज्यादा उछाल मिलती है। गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर मिड ऑन के हाथ में चली गई। जुरेल खाता भी नहीं खोल पाए।
ऋषभ पंत के क्या ही कहने
भारतीय टीम 4 विकेट खो चुकी थी। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज हावी थे। टी ब्रेक के बाद टीम को अपने कप्तान से ठोक बैटिंग की उम्मीद थी। पंत ने मार्को की गेंद को आगे निकलकर मारने की कोशिश की। इस दौरान उनका एक हाथ बल्ले से छूट गया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इसके बाद भी पंत ने डीआरएस लिया। स्निकोमीटर में स्पाइक साफ दिखाई दे रहा था और पंत को वापस जाना पड़ा। भारत का रिव्यू भी बर्बाद हो गया।भारतीय टीम ने 105 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। नीतीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हो गए। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। यानी टीम पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम 290 रनों तक पहुंचती है तभी फॉलोऑन बना पाएगी।



