नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी के एथिहाद एरिना में 16 दिसंबर को होने वाला है। ऑक्शन के लिए कुल 1355 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। लेकिन, इस बार ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने अपना नाम नहीं दिया है। उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम न देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद ग्लेन मैक्सवेल ने फैंस को सोशल मीडिया पर दी है।
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बयान में क्या कहा?
ग्लेन मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘आईपीएल में कई जबरदस्त सीजन बिताने के बाद, मैंने इस साल नीलामी में अपना नाम न डालने का फैसला किया है। यह एक बड़ा फैसला है और इस लीग ने मुझे जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं बहुत आभार के साथ यह फैसला लेता हूं। आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में ढालने (शेप) में मदद की है। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे विश्वस्तरीय साथियों के साथ खेलने, अविश्वसनीय फ्रैंचाइज़ियों का प्रतिनिधित्व करने और ऐसे प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिला है जिनका जुनून बेजोड़ है। भारत की यादें, चुनौतियां और ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी।’



