Spread the love

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और अंग्रेजी शराब के कारोबार में शामिल बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई देर रात की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बिंदा महतो और राहुल कुमार हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं।

बाइक से करते थे होम डिलीवरी

थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नूनफर टोला में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारा और दोनों को मौके से पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब मिली। पुलिस ने शराब के साथ एक बाइक भी जब्त की है। यह बाइक शराब की होम डिलीवरी करने में इस्तेमाल हो रही थी।

लंबे समय से अवैध शराब कारोबार

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले की आगे जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले बिंदा महतो ने शराब का कारोबार शुरू किया था। बाद में उसका बेटा राहुल भी इसी काम में लग गया। दोनों बाप-बेटे लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में शामिल थे। वे काफी समय से यह काम कर रहे थे।

एक्शन में हड़कंप

बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन लोगों के पास शराब कहां से आता था, और देने वाला कौन है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि वे इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। वे आगे भी ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे।