पंजाब के फरीदकोट में पति का कत्ल करने वाली पत्नी रूपिंदर कौर के पिता जसविंदर सिंह पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी हत्यारिन है। उसे भी पति की तरह ठीक उसी जगह पर मारकर मिसाल पैदा करनी चाहिए ताकि कोई दोबारा कोई पत्नी ऐसा न कर सके। इसके लिए चाहे कानून ही क्यों न बदलना पड़े।
पिता ने कहा कि अब तो रुपिंदर कौर को बेटी कहने का भी दिल नहीं करता है। उसने मेरे दामाद गुरविंदर सिंह की हत्या नहीं की बल्कि मेरे बेटे की हत्या की है। इसलिए हमने उससे हर तरह का नाता तोड़ लिया है, अब हम उसके लिए मर गए और वह हमारे लिए मर गई है। हम उसकी कोई पैरवी नहीं करेंगे।
बता दें कि फरीदकोट के सुखनवाला गांव में पत्नी रूपिंदर कौर ने पति गुरविंदर को पहले जहर दिया। उसकी मौत नहीं हुई तो बॉयफ्रेंड हरकंवल को बुलाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने इसे लूट की कहानी बनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस जांच में सारा राज खुल गया। इस मामले में पत्नी, उसका प्रेमी और मददगार, तीनों गिरफ्तार हो चुके हैं। वह फरीदकोट जेल में बंद हैं।
सबसे पहले जानिए, पिता ने बेटी को लेकर क्या कहा…
- बेटी ने खुद फोन कर कहा, लुटेरे घुस आए: पिता जसविंदर सिंह का कहना है कि हत्या की रात बेटी ने ही उन्हें फोन कर घर बुलाया था। उसने कहा था कि हम पर बंदे पड़ गए हैं (लुटेरे घर में घुस आए हैं) गुरविंदर छत पर पड़े हैं और बोल नहीं रहे। जब वह घर पर पहुंचे तो बेटी ने बताया कि लुटेरों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था और बाहर से गेट पकड़कर खड़े थे, जब वह भागे तो वह ऊपर गई थी।
- दोनों ने मैरिज एनीवर्सरी मनाई, इसलिए कोई शक नहीं था: पिता ने बताया कि हत्या से कुछ दिन पहले 25 नवंबर को रुपिंदर कौर और गुरविंदर सिंह घर पर आए अमृतसर से रिश्तेदारों को अपने साथ लेने के लिए आए थे, वह इस दौरान भी काफी खुश थे, इससे पहले 18 नवंबर को दोनों की मैरिज एनीवर्सरी मनाई थी। जिस कारण उसे बेटी पर बिल्कुल भी शक नहीं था।
- सुबह थाने गए तो पूरी कहानी पता चली: पिता ने बताया कि हम शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर घर आ गए। जब सुबह थाने गए और पुलिस ने सबूत के साथ हमें पूरी कहानी बताई तो हमारे पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। हमें अपनी बेटी से घृणा होने लगी थी। हम उसके केस की भी पैरवी नहीं करेंगे और न ही कभी उसे मिलने के लिए ही जेल या फिर कोर्ट में आएंगे।
- कनाडा में क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई की: पिता ने कहा कि बेटी शादी से पहले ही कनाडा में रहती थी। वहां पर उसने क्रिमिनोलॉजी (क्राइम के सामाजिक-वैज्ञानिक कारणों की स्टडी) की डिग्री की। इसके बाद वह वर्क परमिट पर वहां रह रही थी। शादी के बाद पति गुरविंदर के लगाए केस की रिफ्यूजल आ गई थी। जिस वजह से रुपिंदर कौर भी परिवार की सहमति से वापिस आ गई थी।



