जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात तेज रफ्तार से रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने भीषण हादसा कर दिया। यह वही इलाका है जहां उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहते हैं। यहां बेकाबू कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री भी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। यहां पढ़ें हादसा कहां हुआ, कब हुआ, कैसे हुआ और ऑडी कार किसकी थी? कौन सा मॉडल था?
जयपुर में कहां हुआ यह ऑडी कार वाला हादसा
जयपुर का यह ऑडी हादसा मानसरोवर इलाके में पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरबास सर्किल के पास हुआ। यह इलाका रात के समय काफी भीड़भाड़ वाला रहता है और सड़क किनारे बड़ी संख्या में खाने-पीने की थड़ियां लगी रहती हैं।
ऑडी कार कब बैकाबू हुई यानी हादसा कब हुआ?
यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब इलाके में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सड़क किनारे थड़ी-ठेलों पर लोग अपनी पसंद का फूड एन्जॉय कर रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, ऑडी कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की फूड स्टॉल्स में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 से ज्यादा स्टॉल्स क्षतिग्रस्त हो गए और एक अन्य कार भी पलट गई। ऑडी करीब 100 मीटर आगे जाकर एक पेड़ से टकराकर रुकी।



