नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटलमेंट की लिमिट बढ़ गई है। यह लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये हो गई है। सूत्रों के अनुसार इस कदम से EPFO के 7.5 करोड़ सदस्यों को आसानी होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह मंजूरी जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 113वीं बैठक में मिली। बैठक 28 मार्च को हुई थी।