नई दिल्ली: भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जलवा पूरी दुनिया देख रही है। आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद उन्होंने इंग्लैंड में जाकर अंडर-19 क्रिकेट में रनों की बरसात की। वैभव को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। अब इसी तरह इंग्लैंड के एक 15 साल के बल्लेबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। थियो लेमी ने अंडर-18 के मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक ठोक दिया।
लेमी ने 213 रनों की पारी खेली
अंडर-18 काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट का मुकाबला ग्लूस्टरशायर यंग क्रिकेटर्स से हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे समरसेट के लिए थियो लेमी ने दोहरा शतक लगाया। 196 गेंदों पर उनके बल्ले से 213 रनों की पारी निकली। 15 साल के लेमी छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे। उन्होंने अपनी पारी में 27 चौकों के अलावा 6 छक्के भी मारे। कोई बल्लेबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया और अंत में वह रन आउट हो गए।
गेंदबाजी भी करते हैं लेमी
थियो लेमी दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ही दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज हैं। इसी साल की शुरुआत में वह समरसेट की एकेडमी में जुड़े हैं। इंग्लैंड के टॉर्क्वे शहर में उनका जन्म हुआ था। लेमी खुद को बैटिंग ऑलराउंडर मानते हैं। थियो ने इस साल की शुरुआत में स्कूल एक्सचेंज के दौरान दक्षिण अफ्रीका में सेंट स्टिथियंस के लिए भी क्रिकेट खेला था, जहां उन्होंने 62 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए थे। 2024 में उन्होंने ब्रैडनिंच और केंटिसबेयर सीसी को डेवोन प्रीमियर लीग जीतने में मदद की थी।