इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज कर दिया गया है, जो साल 2001 में कश्मीर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है, जिसने इतिहास का पूरा रुख बदल दिया। इस मिशन की कमान संभाल रहे हैं इमरान हाशमी, जो BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं।