सोशल मीडिया सेंसेशन और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव अपने काम, निजी जीवन या हालिया विवादों के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने भरोसेमंद व्लॉग्स और तीखे रोस्टिंग वीडियो के लिए मशहूर, एल्विश ने 2023 में बिग बॉस ओटीटी जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर अपना नाम रिकॉर्ड करवा लिया। एल्विश ने बीत दिन रविवार को अपना जन्मदिन मनाया और घर में केक काटकर एंजॉय किया।
कुछ दिन पहले ही एल्विश यादव के घर फायरिंग हुई थी जिसके बाद से वो गुड़गांव नहीं आए। अपनी मां के बर्थडे पर भी एल्विश घर नहीं पहुंच पाए थे और ऑनलाइन ही विश कर दिया था। अब फाइनली अपने बर्थडे पर वो घर पहुंचे हैं। रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एल्विश ने अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
एल्विश यादव का बर्थडे
पहली फोटो में, वह एक नीले रंग के केक के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे, जिस पर एक कार और उनका नाम लिखा था। अगली तस्वीर में, एल्विश परिवार के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी मेज पर दो केक रखे हुए हैं। अगली तस्वीर में, वह अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे जन्मदिन मुबारक हो।
लोगों को दिखा आलीशान घर
फैन्स ने अपने पसंदीदा स्टार को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां देनी शुरू कर दीं। एल्विश की रोडीज की को-जज नेहा धूपिया ने भी उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- हमेशा खुशियां एल्विश। इस बीच एक फैन ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो भैया। एक ने कहा- जन्मदिन मुबारक हो भाई। एक तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने कहा- मेरे प्यारे पसंदीदा भाई। ज्यादातर लोगों का ध्यान एल्विश के आलीशान घर पर भी गया। हर किसी ने केक के साथ घर की भी खूब तारीफ की।
कई शोज जीत चुके हैं एल्विश
वर्कफ्रंट पर, एल्विश आखिरी बार ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने करण कुंद्रा के साथ शो की ट्रॉफी जीती थी। इससे पहले, वह ‘एमटीवी रोडीज XX’ में एक गैंग लीडर के रूप में दिखाई दिए थे, जहां उनके गैंग का मेंबर गुल्लू विनर बना था। उनकी बढ़ती लोकप्रियता उन्हें रियलिटी टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार मौके दिला रही है।