Spread the love

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले मैच में वनडे पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में भारत ने मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके संजय बांगर हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। उन्होंने कमेंट्री के दौरान हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा कह दिया।

यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में हुई। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर बॉलिंग कर रहे थे। विकेटकीपर केएल राहुल सुंदर के बॉल की स्पीड से खुश नहीं थे। उन्होंने इसके बाद सुंदर से कुछ कहा। संजय बांगर के साथ वरुण आरोन भी कमेंट्री बॉक्स में थे।। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरोन ने बताया कि केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर तमिल में बात कर रहे थे। आरोन के अनुसार राहुल ने सुंदर से कहा कि उनके गेंद की स्पीड मीडियम पेसर जैसी है।

इसके बाद वरुण आरोन ने कहा- संजय भाई क्या आप सहमत हैं मेरी बात से कि सुंदर को तमिल में ज्यादा समझ आता है, स्पीड देखिए तुरंत 92 पर आ गया है। इसी बात पर संजय बांगर ने अपनी बात रखी और कहा कि वह हिंदी में विश्वास करते हैं और इसी दौरान उन्होंने हिंदी को ‘भारत की राष्ट्रभाषा’ बताया।