Spread the love

दुबई: एशिया कप के बहिष्कार की धमकी देने वाले ड्रामेबाज पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है। अब वह टूर्नामेंट में खेलना जारी रखेगा। रविवार को भारतीय टीम से मिली 25 गेंद पहले 7 विकेटों की हार के बाद उसने खूब ड्रामा किया। पहले कहा कि आईसीसी के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने को कहा था। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी को हटाने की मांग के साथ आईसीसी से शिकायत की थी, लेकिन इससे साफ इनकार कर दिया गया।

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब अपने ही फैसले से पीछे हटने जा रहा है। दूसरी ओर, आईसीसी ने रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने से भी इनकार कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को इस पूरे मामले में रेफरी की भूमिका बहुत ही छोटी दिखाई दे रही है। यही वजह है कि उसने पाकिस्तान की शिकायत को खारिज कर दिया है। यानी अब पाकिस्तान यूएई के खिलाफ खेलेगा और इसकी पूरी संभावना है कि सुपर संडे को एक बार फिर उसकी भिड़ंत भारतीय टीम से होगी।

क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शिकायत पर अपने खिलाफ हुए आईसीसी के फैसले के बावजूद कोई भी औपचारिक रुख नहीं अपनाया है। उसने दावा किया था कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने एशिया कप के मुकाबले से पहले टॉस के दौरान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने को कहा था।
यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से रेफरी की शिकायत की। बात यहीं खत्म नहीं होती। विनिंग शॉट खेलने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथ शिवम दुबे को साथ लेकर ड्रेसिंग रूम की ओर कूच कर दिया था। वह मैदान पर किसी से भी हाथ मिलाने को नहीं रुके और न ही किसी पाकिस्तानी ने उन्हें रोका।
टीम इंडिया के खिलाड़ी जैसे ही ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो कोचिंग स्टाफी के सदस्य ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पाकिस्तानी हेड कोच माइक हेसन ने दावा किया था कि पाकिस्तानी टीम तो हाथ मिलाने को तैयार थी, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया। साथ ही सलमान अली आगा मैच के बाद न इंटरव्यू के लिए और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए।