Spread the love

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सुर्खियों में हैं। उन्होंने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ तलाक की अफवाहों पर सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें ‘सबकुछ’ से दूर रहने की बात लिखी थी। बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया। अब सफाई जारी कर लोगों से अपील की है कि वे उनके पति या परिवार को इस मामले में ना घसीटें।

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही। इसमें पपाराजी से भी दूर रहने की विनती की गई  थी। फिर उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। इसके बाद तमाम तरह के कयास लगने लगे। लोग उनके तलाक के बारे में भी बात करने लगे।

फिर नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों और अफवाहों पर सफाई दी। ‘कैंडी शॉप’ सिंगर ने लिखा, ‘दोस्तों, प्लीज मेरे निर्दोष पति और मेरे प्यारे परिवार को इसमें न घसीटें! वे मेरे जीवन के सबसे नेक लोग हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं, उनके समर्थन की वजह से ही हूं! मैं कुछ अन्य लोगों और व्यवस्था से नाराज हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात समझेंगे और मेरे पति और परिवार को इस सब से दूर रखेंगे। हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना भावुक नहीं होना चाहिए।’

नेहा ने मांगी माफी

उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘बेचारी भावुक नेहू इस दुनिया के लिए बहुत भावुक है! सॉरी और थैंक यू मेरे प्यारे दोस्तों। चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाके के साथ वापसी करूंगी! ढेर सारा प्यार!’