टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 15’ फेम डोनल बिष्ट का गुस्सा सातवें आसमान पर है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनका नाम ‘बिग बॉस 19’ फेम अभिषेक बजाज के साथ जोड़ा गया। कई ऐसे पोस्ट्स में दावे किए गए कि डोनल और अभिषेक बजाज एक वक्त पर डेटिंग कर रहे थे। इन अफवाहों की लहर तब बढ़ गई, जब बीते दिनों ‘बिग बॉस 19’ में अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल की शादी चर्चा में आई। सोशल मीडिया पर यह दावे किए गए कि इस रिश्ते के टूटने की वजह डोनल बिष्ट थीं, क्योंकि उन दिनों शादीशुदा अभिषेक बजाज के साथ उनका अफेयर था। हालांकि, ऐसे दावों की कहीं कोई पुष्टि नहीं हुई। अब डोनल बिष्ट ने इस पूरे विवाद पर ना सिर्फ चुप्पी तोड़ी है, बल्कि सीधे-सीधे चेतावनी दे दी कि वह ऐसी घटिया बातें करने वालों को कोर्ट में घसीटेंगी।
अफवाहों का यह दौर ऐसे समय में ही आया है, जब डोनल बिष्ट और अभिषेक बजाज, दोनों ने ही कई साल पहले पब्लिकली यह साफ किया था कि वे रिलेशनशिप में नहीं हैं। बावजूद इसके, झूठी बातें और दावों के फैलने से डोनल परेशान हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है।
बेबुनियाद दावों से तंग आकर डोनल बिष्ट ने किया पोस्ट
राजस्थान में पैदा हुईं और उत्तराखंड मूल की डोनल बिष्ट ने टीवी शो ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’ और ‘एक दीवाना था’ से पॉपुलैरिटी बटोरी थी। ‘लाल इश्क’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में गलत जानकारी से तंग आकर कहा है कि उनके नाम पर फैलाई जा रही किसी भी फर्जी कहानी या लिंक-अप पर वह ध्यान नहीं देंगी। एक्ट्रेस ने अपनी गरिमा, प्रोफेशनल और दूसरे लोगों के पर्सनल मामलों से अलग रहने के अपने अधिकार पर जोर दिया है।
‘मेरा नाम फालतू की बकवास में घसीटना बंद करो’
डोनल बिष्ट ने लिखा है, ‘मैं शहर से बाहर शूटिंग कर रही थी और मैं इस स्थिति में नहीं थी कि इस मामले को देख सकूं। इसलिए अब जब मैं यहां हूं, तो मुझे बस इतना कहना है- मेरा नाम फालतू की बकवास में घसीटना बंद करो! अगर तुम्हें सच नहीं पता, तो कॉमेंट मत करो या झूठी अफवाहें मत फैलाओ, क्योंकि मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगी!’
डोनल बोलीं- मैं तंग आ चुकी हूं, सख्त कानूनी कार्रवाई होगी
दूरदर्शन पर ‘चित्रहार’ शो होस्ट कर चुकी एक्ट्रेस ने आगे कहा है, ‘किसी भी झूठे आरोप या बदनामी पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी! लोग बस अपने छोटे से फायदे के लिए आपका या आपके नाम का इस्तेमाल करते हैं, मैं इससे तंग आ चुकी हूं! अब मुझे पता है और मैं खुश हूं कि मैं काम की हूं! मैंने इतने साल में जो भी काम किया है, उससे अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है! मैं एक अच्छे परिवार की इज्जतदार लड़की हूं और मेरे अच्छे नैतिक मूल्य हैं! मैं यहां काम करने आई हूं, किसी और की जिंदगी के ड्रामा का हिस्सा बनने नहीं।’
‘प्लीज मुझे ऐसी सभी झूठी बातों से बचाओ’
अपने पोस्ट के आखिर में 31 साल की डोनल ने लिखा, ‘मैं इस इंडस्ट्री में सिनेमा, क्रिएटिविटी और अपने काम के लिए अपने प्यार के लिए हूं, भगवान ने मुझे इसी के लिए बनाया है और मैं बस यही जानती हूं! प्लीज मुझे ऐसी सभी झूठी बातों से बचाओ! धन्यवाद! जल्द ही मिलते हैं स्क्रीन पर!’ अब जब डोनल बिष्ट ने अपने मैसेज से यह साफ कर दिया है कि अभिषेक बजाज के साथ उनके लिंक-अप की बातें अफवाह, झूठ हैं, तो उम्मीद है कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर बेबुनियाद दावे भी बंद हो जाएंगे।



