रायपुर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना में 10 वीर जवानों के असामयिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हृदयविदारक घटना पर छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक है और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।वित्तमंत्री चौधरी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दुर्घटना में घायल जवान शीघ्र स्वस्थ हों तथा शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि जवानों की असामयिक मृत्यु से न केवल उनके परिवारों को गहरा आघात पहुंचा है, बल्कि पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कर आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार ने दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कराने और कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।ओपी चौधरी ने जवानों के साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देश सेवा के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को सदैव सम्मान के साथ स्मरण करेगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनशील रहें और उन्हें मानसिक संबल प्रदान करें। यह हादसा सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की गंभीरता को भी उजागर करता है, जिसे लेकर भविष्य में ठोस कदम उठाए जाएंगे।



