Spread the love

नई दिल्ली: देश में यूपीआई के जरिए होने वाले लेन-देन लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट फ्रॉड भी तेजी से बढ़े हैं। सरकार और आरबीआई लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। एक सर्वे के मुताबिक देश में हर 5 में से 1 परिवार यानी 20% परिवार यूपीआई फ्रॉड के शिकार हुए हैं। LocalCircles ने तीन साल में इसे लेकर एक सर्वे किया है। इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

सर्वे में 16,312 परिवार शामिल हुए। इनमें से 20 फीसदी ने कहा कि उन्हें यूपीआई फ्रॉड का सामना करना पड़ा है। 78 फीसदी ने कहा कि उनके साथ यूपीआई को लेकर किसी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है। ज्यादातर मामलों में यह देखने में आया है कि यूपीआई सेटिंग या पिन को हैक करके फ्रॉड किया गया। इसी तरह यूपीआई पेमेंट लिंक पर क्लिक करने से लोगों को नुकसान हुआ। क्यूआर कोड पर क्लिक करके भी लोगों ने पैसे गंवाए।