रायपुर। संभागायुक्त महादेव कावरे ने भारतमाला योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने इस संबंध में आई विभिन्न दावा आपत्तियों की जानकारी ली। कावरे ने संबंधित पक्षों और आम जनता द्वारा की गई शिकायतों का समिति बनाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में उपायुक्त श्रीमती ज्योति सिंह, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, उमाशंकर बंदे और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।



