सुकमा। सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर ने आज जनपद पंचायत सुकमा के ग्राम पंचायत मुरतोंडा एवं गादीरास में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा स्वीकृत विकास और निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण 20 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीईओ ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपूर्ण आवासों में शौचालय निर्माण शीघ्र पूरा करने तथा मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की 90 दिनों की मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों, पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थियों को समय पर भुगतान मिले और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ सुश्री निधि प्रधान, कार्यक्रम अधिकारी पीएम आवास श्री राकेश निराला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।