Spread the love

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर पहले हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। वहीं, दो अन्य बदमाशों का यूपी पुलिस ने बुधवार को गाजियाबाद में एनकाउंटर कर दिया था। जिन दो बदमाशों को अब गिरफ्तार किया गया है, वो नाबालिग हैं और उनके नाम नकुल सिंह और विजय तोमर हैं। वो बागपत के रहने वाले हैं। अब इनसे पूछताछ की जा रही है।

मालूम हो कि दिशा पाटनी के घर पर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली फायरिंग 11 सितंबर और फिर दूसरी बार 12 सितंबर को फायरिंग हुई थी। 11 सितंहर की सुबह नकुल और विजय तोमर ने साढ़े चार बजे दिशा के घर पर फायरिंग की थी। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। दोनों बदमाश इसमें दिखाई दिए थे। वहीं 12 तारीख को अरुण और रविंद्र ने फायरिंग की थी, जो हरियाणा के रहने वाले थे।

17 सितंबर को अरुण और रविंद्र का एनकाउंटर, 12 सितंबर को की थी फायरिंग

अरुण और रविंद्र को यूपी एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 17 सितंबर को दबोच लिया और एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद से ही पुलिस नकुल और विजय की तलाश कर रही थी। इनके लिए पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम भी रख दिया था।

11 सितंबर की फायरिंग मामले के दो आरोपी भी दबोचे

‘यूपी आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 सितंबर को दिशा पाटनी के घर पर पहली बार फायरिंग करने के बाद चारों आरोपी रामपुर में रुके थे। फिर 12 सितंबर को एक्ट्रेस के घर दोबारा फायरिंग करने के बाद फरार हो गए थे। पर अब उन्हें दबोच लिया गया। ये चारों शूटर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के गैंग के आदमी थे।

बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा गैंग ने इन दो शूटरों को सोशल मीडिया के जरिए भर्ती किया था और फिर उनका ब्रेन वॉश किया। आरोपी शूटर रविंद्र और अरुण के एनकाउंटर से बौखलाए रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में पुलिस को धमकी दी थी कि वो अपने दो शूटर्स की मौत का बदला लेगा। उसने एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटरों को ‘शहीद’ बताया था और सनातन से जोड़कर धमकी दी थी। हालांकि, इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की जा सकती।

यह बोले थे दिशा पाटनी के पिता

वहीं, दिशा पाटनी ने पुलिस में दर्ज करवाई FIR में बताया था कि वो सब लोग सो रहे थे और तभी उनका कुत्ता भौंकने लगा। वह बाहर बालकनी में आए तो बाइक पर दो लोगों को देखा। उन्हें टोका तो उन लोगों ने दिशा के पिता पर फायरिंग कर दी। दिशा के पिता ने किसी तरह जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई थी।