Spread the love

जमीन पर चलने और दौड़ने की रेस आपने खूब देखी होगी। अब आपको पानी पर चलते बच्चे नजर आएंगे। वहीं एक लड़की को 31 साल बाद समुद्र में फेंकी चिट्ठी मिल गई।

1. 31 साल पहले समुद्र में फेंकी चिट्ठी, अब मिली

स्कॉटलैंड की एलैना को 31 साल बाद समुद्र में फेंकी चिट्ठी वापस मिल गई। कहानी ये है कि 12 साल की उम्र में एलैना को स्कूल प्रोजेक्ट मिला। इसमें एक बोतल के अंदर चिट्ठी डालकर समुद्र में फेंकना था।

इस चिट्ठी में एलैना ने बोतल पाने वाले के लिए एक मैसेज लिखा था, जो इतने सालों बाद 27 साल की पिया को स्कॉटलैंड से 1166 किलोमीटर दूर नॉर्वे तट पर मिला।

चिट्ठी पढ़ते ही पिया ने बोतल की फोटो के साथ एलैना के लिए पोस्टकार्ड लिखकर भेजा। इसे पाते ही एलैना काफी खुश हो गई। उन्होंने फेसबुक के जरिए दोबारा पिया से कॉन्टैक्ट किया। जैसे ही पिया को 31 साल बाद बोतल मिलने की बात पता चली तो वे हैरान रह गई।

2. पानी पर पैदल चलने के लिए लकड़ी का जुगाड़

अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक स्कूल में पानी पर चलने का कॉम्पिटिशन हुआ। इसके लिए बच्चों को फिजिक्स टीचर ने पानी पर चलने का जुगाड़ बनाने का वाटर प्रोजेक्ट दिया। सभी बच्चों ने पानी पर चलने के अलग-अलग अनोखे क्राफ्ट बनाए। अब इस कंपटीशन की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

3. कार के हाई-टेक फीचर में छोटी आंख बनी मुसीबत

चीन के झेजियांग प्रांत में ली नाम के एक शख्स ने नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी, जिसका हाई-टेक फीचर अब सिरदर्द बन गया है। शख्स की आंख ज्यादा छोटी होने की वजह से गाड़ी में लगा एंटी स्लीप सिस्टम अब लगातार चेतावनी दे रहा है। कार अच्छे से चलाने के बावजूद शुरुआत में ली को अलार्म बजने की वजह पता नहीं चली। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि इस समस्या की जड़ उनकी आंखों का छोटा साइज था।

दरअसल, कार में ड्राइवर थकान चेतावनी सिस्टम (Driver Fatigue Warning System) लगा होता है। ये सिस्टम ड्राइवर की आंखों पर नजर रखता है। जब ड्राइवर को लंबी ड्राइव के कारण नींद आने लगती है और उसकी आंखें झपकी के लिए छोटी होने लगती हैं, तो सिस्टम चेतावनी देने लगता है। ताकि ड्राइवर नींद में जाने से बच जाए और कोई दुर्घटना न हो।