Spread the love

मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत से फैंस और पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है। पूरे असम में मातम पसरा है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं। कोई रो रहा है तो कोई जुलूस निकाल रहा है। जुबिन की शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई थी। अब एक वीडियो आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जुबिन लाइफ जैकेट के बिना समुद्र में कूदे थे। यह वीडियो जुबिन गर्ग की मौत से कुछ पल पहले का बताया जा रहा है।

सिंगापुर पुलिस ने जुबिन गर्ग को समुद्र से बचाया था। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, पर बचाया न जा सका। जुबिन 52 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें स्कूबा डाइविंग के वक्त सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। वह सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे और 20 सितंबर को उनकी परफॉर्मेंस थी।

जुबिन गर्ग का समुद्र में जंप करने का वीडियो, लाइफ जैकेट नहीं थी

अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जुबिन गर्ग समुद्र में जंप करते हुए दिख रहे हैं। वह पानी में खूब इंजॉय कर रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया है कि जुबिन पहले लाइफ जैकेट के साथ कूदे थे, फिर वह 1.26 सेकेंड में यॉट पर आ गए और वापस लाइफ जैकेट के बिना कूद गए। लेकिन इस बार वह जिंदा नहीं लौट सके। इस वीडियो को देख फैंस का कलेजा फट गया है। इससे पहले एक और वीडियो आया, जिसमें जुबिन गर्ग रेस्टोरेंट में गाते दिखे

जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा का रो-रोकर बुरा हाल

जुबिन गर्ग की पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, pic: x.com/DrMafuzur

उधर, जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार बुरी तरह टूट गया है और मातम पसरा है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें जुबिन गर्ग की पत्नी और परिवार के लोग फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।

कौन हैं जुबिन गर्ग की पत्नी सारिका?

गरिमा सैकिया एक मशहूर असमिया कॉस्ट्यूम डिजाइनर, फिल्म प्रोड्यूसर और क्रिएटिव प्रोफेशनल हैं। उन्होंन असमिया और रीजनल सिनेमा में खूब योगदान दिया है।