एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्मों से दूर हैं। वह सिल्वर स्क्रीन से अचानक गायब हुए, जिसके बाद इसके पीछे कई तरह की वजहें बताई गईं। अब उन्होंने खुद सभी अफवाहों पर खुलकर बात की है। उन्होंने उस दावे पर भी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने एक भयानक एक्सीडेंट की वजह से फिल्मों से दूरी बना ली थी। इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर फ्रेक्चर हुआ था, लेकिन चैलेंजिंग रोल्स करने में वह सक्षम थे।
विवेक ओबेरॉय ने 20 जनवरी को एक बयान जारी किया और उसमें बॉलीवुड में अपनी गैरमूजदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कई लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें चोट लगी और इसी कारण इंडस्ट्री से दूरी बना ली लेकिन ऐसा नहीं है। ‘हाल ही में कुछ ऐसी चर्चाएं हुईं, जिसमें कहा गया था कि एक्सीडेंट के कारण मैं फिजिकल डिमांडिंग रोल्स नहीं कर सकता। और इसी कारण इंडस्ट्री छोड़ दी।’
विवेक ओबेरॉय के पैर में डली थी रॉड
एक्टर ने आगे कहा, ‘एक्सीडेंट भयानक था। मुझे कई फ्रैक्चर हुए थे और मेरी सर्जरी भी हुई थी और 18-इंच की टाइटेनियम रॉड मेरे पैर में डाली गई थी। उससे रिकवर होना मेरे लिए मानसिक और शारीरिक रू से चैलेंजिंग था। लेकिन डॉक्टर अनिल ईरानी, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट हैं और नानावटी अस्पताल के फिजियोथेरेपी के हेड हैं, और उनकी टीम का शुक्रिया। मैं तीन महीने में चलने लगा। उनकी स्किल, गाइडेंस और सपोर्ट ने मुझे दोबारा पैरों पर खड़ा किया। और इतनी बड़ी चोट के बावजूद दोबारा एक्शन सीक्वेंस करने के लिए काबिल बनाया। उन्होंने शानदार काम किया। और इसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभारी हूं।’
विवेक ने एक्सीडेंट के बाद की थी कई हिट फिल्में
विवेर ओबेरॉय ने कहा कि उस एक्सीडेंट के कारण उनके करियर में बाधा आई। उन्होंने कहा, ‘पीछे देखता हेखूं तो एक्सीडेंट मेरे सफल करियर में एक छोटी रुकावट थी। लेकिन डॉक्टर की गाइडेंस और केयर ने सब संभव किया। उन्हीं के कारण मैं ओमकारा, शूटआउट एंड लोखंडवाला, मिशन इंस्ताबुल, प्रिंस, कृष और कई फिल्मों में चैलेंजिंग रोल्स कर पाया। और बिना कॉम्प्रोमाइज किए नई ऊंचाइयों को छू सका।’
विवेक ओबेरॉय का एक्सीडेंट कैसे हुआ था?
बता दें कि विवेक ओबेरॉय का 2004 में ‘युवा’ की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हुआ था। एक्टर ने ‘टाइम्स नाउ’ से बातचीत में बताया था कि बाइक से एक्सीडेंट होने के बाद उनका पैर तीन जगह से टूट गया था। फिर अजय देवदन और अभिषेक बच्चन उनके अस्पताल लेकर गए थे। और मणिरत्नम को जब मालूम हुआ तो उनको हार्ट अटैक आ गया था। फिर 4 महीने बाद सेट पर पहुंचे थे और ‘फना’ और ‘अनजाना अनजानी’ के शूट के दौरान वो लंगड़ा रहे थे।
विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म
विवेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘मस्ती 4’ में नजर आए थे, जिसे मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया था और रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी को-एक्टर थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अब वह संदीप रेड्डी वांगा की मूवी ‘स्पिरिट’ में दिखाई देंगे। इसमें प्रभास, तृप्ति डिमरी और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में होंगे। इसका फर्स्ट लुक 1 जनवरी को जारी किया गया था।



