सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है और पहले ही दिन ईद पर छप्परफाड़ कमाई की है। भाईजान के साथ रश्मिका मंदाना भी डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस की फिल्म को प्रमोट करने में बिजी दिखीं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद रविवार शाम (30 मार्च) को दोनों को मुंबई में देखा गया। जहां उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं, वहीं एक खास क्लिप वायरल हो रही है, जिसने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है।
इस वायरल वीडियो में Salman Khan पपाराजी के लिए पोज देते दिख रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना अपनी कार से बाहर निकलती हैं। हालांकि, ‘एनिमल’ एक्ट्रेस के बाहर निकलने से पहले सलमान उन्हें अपनी तरफ खींचते दिख रहे हैं, जिससे वो हल्का-सा लड़खड़ा जाती हैं। इस वीडियो को लेकर यूजर्स के कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। उन्होंने एक्टर के हाव-भाव पर सवाल उठाया है।