Spread the love

हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली जंगलों में जो कटाई हो रही थी, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले पर तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थए। सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया था और गुस्सा जताया था। अब दीया मिर्जा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को खरीखोटी सुनाई है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस ने AI-जेनरेटेड वीडियोज शेयर किए हैं। दीया ने उन्हें अपने तथ्यों को जांच करने की सलाह दी है।

दरअसल, ऐसा दावा किया गया था कि दीया मिर्जा ने जंगलों की कटाई के लिए छात्रों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के सपोर्ट में AI-जेनरेटेड फोटोज और वीडियोज का इस्तेमाल किया था। अब एक्ट्रेस ने तेलंगाना के सीएम पर पलटार किया और आरोपों का खंडन किया है। 6 अप्रैल को दीया मिर्जा ने एक्स हैंडल पर खुद के लिए हो रहे दावों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने आरोप पर रिएक्ट करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार को ऐसे दावे करने से पहले अपने फैक्स चेक कर लेने चाहिए।

दीया मिर्जा ने तेलंगाना सरकार को बताया सच

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट में लिखा, ‘तेलंगाना के सीएम ने कल एक ट्वीट किया। उन्होंने कांचा गाचीबोवली की स्थिति के बारे में कुछ दावे किए। उनमें से एक दावा ये भी था कि मैंने 400 एकड़ जमीन पर हो रही कटाई के लिए छात्रों के विरोध प्रदर्शन के सपोर्ट में फर्जी AI-जेनरेटेड वीडियो और फोटो इस्तेमाल किया था। जिसे सरकार बेचना चाहती है। तो ये बिलकुल झूठ है। मैंने ऐसा कोई पोस्ट किया ही नहीं, जो एआई-जेनरेटेड हो। मीडिया और तेलंगाना सरकार को ऐसे दावे करने से पहले अपने फैक्ट्स को चेक कर लेना चाहिए।’

हैदराबाद में जंगलों की कटाई पर विरोध

बता दें कि हैदराबाद यूनिर्वसिटी के कई स्टूडेंट्स ने 400 एकड़ में बने जंगल को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। क्योंकि सरकार वहां पेड़ों को काटकर अपना कोई प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही थी। इस मामले की सुनवाई वर्तमान में तेलंगाना उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय दोनों में चल रही है। फिलहाल कटाई पर कोर्ट ने रोक लगाई है। और देशभर के लोग भी सरकार का विरोध कर रहे हैं और इस अभियान के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।