Spread the love

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने ‘पठान’, ‘जवान’, ‘छवा’ और कई फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। जहां दर्शकों ने फिल्म की जमकर सराहना की, वहीं कुछ लोगों ने इसमें दिखाई गई राजनीति के कारण इसे प्रोपेगेंडा करार दिया। नई खबरों के मुताबिक, फिल्ममेकर्स नए संशोधित वर्जन के साथ फिल्म को फिर से रिलीज करने जा रहे हैं। आइए इसके बारे में और जानें।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें फिल्म के डीसीपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) के बदलाव की सूचना दी गई थी। सूत्र ने बताया, ‘बदलाव का कारण यह है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिले निर्देशों के अनुसार फिल्म निर्माताओं ने दो शब्दों को म्यूट कर दिया है और एक डायलॉग में बदलाव किया है।’

‘धुरंधर’ का नया वर्जन होगा रिलीज

खबरों के मुताबिक, सिनेमाघरों को फिल्म का नया वर्जन डाउनलोड करने और 1 जनवरी, 2026 से इसे चलाने के लिए कहा गया है। अंदरूनी सूत्र ने वेबसाइट को आगे बताया, ‘धुरंधर के नए वर्जन से हटाए गए शब्दों में से एक ‘बलूच’ है।’

‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1117.9 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारत में फिल्म ने अपने 27वें दिन 11 करोड़ कमाए और अब तक 723.25 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। वे एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रहे हैं जो पाकिस्तान के ल्यारी शहर में आतंकियों के बीच घुसपैठ करता है।