Spread the love

आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने 29वें दिन शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 6वें नंबर पर आ गई है। इसके अलावा इसने BookMyShow पर एक और रिकॉर्ड बनाया है। जिससे इसने विक्की कौशल की ‘छावा’ को भी पटखनी दे दी है। साथ ही श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को भी धोबी पछाड़ दे दी है। ऐसा क्या किया है, आइए बताते हैं।

दरअसल, Sacnik के मुताबिक, ‘बुक मा शो’ पर ‘धुरंधर‘ की 1.3 करोड़ टिकटे बिकी है। जो कि ‘छावा’ और ‘जवान’ से ज्यादा है। विक्की कौशल की फिल्म के जहां 1.25 टिकट बिके थे। वहीं शाहरुख की मूवी के 1.24 करोड़ टिकटों की बिक्री हुई थी। इसके अलावा, श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने भी प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ से ज्यादा टिकट बेचे थे। हालांकि ‘धुरंधर’ अभी दूसरी भारतीय फिल्मों से पीछे है। 2024 में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 2 करोड़ टिकट बेचे थे। जिसको पछाड़ना बाकी है।

29 दिन में ‘धुरंधर’ के बिके 3.5 करोड़ टिकट

बीते कुछ सालों में BookMyShow के जरिए बड़ी फिल्मों की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। ‘धुरंधर’ के केस में भी ऐसा ही है। इसने अब तक पूरे भारत में 29 दिन के अंदर 3.5 करोड़ टिकटें बेची हैं। और बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1162 करोड़ रुपेय से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसके कुल बिके टिकटों में 1.3 करोड़ टिकट BookMyShow के जरिए और बाकी के 2 करोड़ से ज्यादा टिकट स्पॉट बुकिंग के रूप में बिके हैं। ऐसे में ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है।