आदित्य धर की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ थमने का नाम नहीं ले रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ऐतिहासिक डेढ़ महीने का सफर पूरा कर लिया है। बावजूद इसके यह पिछली किसी भी फिल्म से अधिक तेज रफ्तार से कारोबार कर रही है। रिलीज के 45वें दिन भी इसने ‘पुष्पा 2’ से 3 गुना अधिक का कलेक्शन किया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हुई थी, जबकि ‘धुरंधर’ सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है। यही नहीं, अपने सातवें वीकेंड में भी इसने देश में 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि ‘पुष्पा 2’ ने 3.55 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अब वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ की कमाई के मुहाने पर खड़ी है। हालांकि, यह ‘पुष्पा 2’ की लाइफटाइम कमाई से अभी देश में 409 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 458.60 करोड़ पीछे है।
इसमें कोई शक नहीं है कि ‘धुरंधर’ हिंदी सिनेमा के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। 280 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म देश में अपनी लागत से 194.67% अधिक का बिजनस कर चुकी है। रविवार को भी इसने नई रिलीज ‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ से दोगुनी कमाई की है। वीर दास की ‘हैप्पी पटेल’ ने जहां रिलीज से तीसरे दिन 1.5 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45
sacnilk के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपने 7वें रविवार को देश में 3.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले शनिवार को इसने 3.00 करोड़ रुपये और उससे पहले शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। अपने 7वें वीकेंड में इस तरह फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। जबकि 45 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 825.10 करोड़ रुपये है।
‘धुरंधर’ ने तोड़ा ‘पुष्पा 2’ का महारिकॉर्ड
‘धुरंधर’ अब देश में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इसने यह महारिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ को पछाड़कर बनाया है, जो बनी तो मूल रूप से तेलुगू में थी, लेकिन अपनी लाइफटाइम 1234.10 करोड़ रुपये की बंपर कमाई में से इसने सबसे अधिक कमाई हिंदी डब वर्जन से ₹812.14 करोड़ की थी। ‘धुरंधर’ इसे पछाड़कर यह तमगा अपने नाम कर लिया है। लेकिन यह देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म की लिस्ट में अभी भी चौथे नंबर पर है। आगे अब 23 जनवरी को ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज है। ऐसे में अनुमान यही है कि ‘धुरंधर’ लिस्ट में तीसरे नंबर तक नहीं पहुंच पाएगी, जहां ‘KGF 2’ का 859.70 करोड़ की कमाई (पांच भाषाओं में) का कब्जा है।
‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1283 करोड़ रुपये पार
रणवीर सिंह की यह फिल्म वलर्डवाइड कमाई में अब 1300 करोड़ के मुहाने पर खड़ी है। 45 दिनों में इसने देश के बाहर विदेशों में 293.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। जबकि देश में 989.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस हुआ है। इस तरह देश और दुनिया मिलाकर इसने 45 दिनों मं वर्ल्डवाइड 1283.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
‘धुरंधर’ विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म
विदेशों में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में ‘धुरंधर’ अभी छठे पायदान पर है। इस सूची में सबसे ऊपर आमिर खान की ‘दंगल’ है, जिसने चीन में बंपर कमाई के बूते ओवरसीज में 1535.30 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद शाहरुख खान की ‘जवान’ है, जिसने विदेशों में 400 करोड़ का ग्रॉस बिजनस किया। तीसरे नंबर पर भी शाहरुख खान की ही ‘पठान’ है, जिसकी ओवरसीज कमाई 397.16 करोड़ रुपये है।



