Spread the love

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच 48 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी बढ़त दोगुनी करना चाहेंगे। ऐसे में इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं।

संजू सैमसन और अभिषेक करेंगे ओपनिंग

पहले मैच में संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उनके साथी अभिषेक शर्मा ने नागपुर में सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर अपनी पावर-हिटिंग का कमाल दिखाया। रायपुर में होने वाले दूसरे टी20 में ये दोनों अपनी लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन से धमाकेदार शुरुआत करने उतरेंगे।

श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

तिलक वर्मा की चोट के बाद श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम में लौट आए हैं, लेकिन उन्हें पहले टी20 में मौका नहीं मिला था। रायपुर में होने वाले दूसरे टी20 में वह ईशान किशन की जगह ले सकते हैं। लंबे समय बाद टी20 टीम में अय्यर की वापसी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर की गई है। ऐसे में कप्तान सूर्या और कोच गौतम गंभीर वर्ल्ड कप से पहले उन्हें आजमाना चाहेंगे।

ऐसा होगा टीम का मिडिल ऑर्डर

भारत का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत दिख रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे। उनके बाद भरोसेमंद फिनिशर हार्दिक पंड्या और फिर रिंकू सिंह आएंगे। हार्दिक की तीसरे सीमर के तौर पर भूमिका और रिंकू की मनचाहे ढंग से बाउंड्री लगाने की क्षमता इस मिडिल ऑर्डर को सबसे ज्यादा मजबूती देती है।

एक और स्पिनर खेलेगा?

यह ध्यान देने वाली बात है कि रायपुर की पिच आमतौर पर स्पिनरों की मदद करती है। ऐसे में शिवम दुबे की जगह कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, उप-कप्तान अक्षर पटेल के साथ स्पिन विभाग का नेतृत्व करेंगे। जिस तरह के शानदार प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह कर रहे हैं, उससे गेंदबाजी आक्रमण सेट लग रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग-XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।