Spread the love

नई दिल्ली: अमेरिका का दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने भारत सरकार को बताया है कि भारत में अपनी ग्रोथ को धीमा करने का उसका कोई इरादा नहीं है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन बनाने की अपनी कैपिसिटी को सालाना 40 मिलियन यूनिट से बढ़ाकर करीब 60 मिलियन यूनिट करने के लिए लगभग 2.5 बिलियन डॉलर खर्च कर रही है। इस अतिरिक्त प्रोडक्शन का बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट खासकर अमेरिका के लिए है।Apple ने भारत में जल्द लॉन्च होने वाले iPhone 17 को असेंबल करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने सरकार को साफ तौर पर भरोसा दिलाया है कि वह देश में अपनी एक्सपेंशन प्लान्स और इन्वेस्टमेंट्स को धीमा करने का इरादा नहीं रखती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत से आईफोन एक्सपोर्ट्स के विरोध के बावजूद ये एक्सपेंशन जारी है। फिलहाल, स्मार्टफोन और कंप्यूटर नए यूएस टैरिफ से अफेक्टेड नहीं हैं। लेकिन ट्रंप ने अपना विरोध साफ कर दिया था।