मुंबई: अमेरिका की हरकत की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Stock Exchange) में सोमवार को सुबह ही भारी गिरावट दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स सुबह की करीब 900 अंक डाउन था। ऐसे माहौल में भी क्रेटो सिस्कॉन लिमिटेड (Kretto Syscon, BSE: 531328) का शेयर पांच फीसदी की अपर सर्किट में जा फंसा। बीते शुक्रवार को भी यह शेयर पांच फीसदी के अपर सर्किट में फंसा था।
क्या है अपर सर्किट में फंसने की वजह
बीते सप्ताह खबर आई कि क्रेटो सिस्कॉन के निदेशकमंडल की बैठक मंगलवार, 15 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बोनस इश्यू और 100% तक लाभांश (यानी 1 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य के 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर) की घोषणा पर विचार और सिफारिश की जा सकती है। हालांकि, यह फैसला आगामी असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन है। बोनस शेयर का अनुपात और रिकार्ड डेट भी बोर्ड द्वारा बाद में तय किया जाएगा।