Spread the love

दोहा: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो गई है। टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन था। इस बार उसे सेमीफाइनल में भी जगह नहीं मिली। ग्रुप राउंड में अफगानिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर रही। ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी। वहीं बी ग्रुप से बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम अंतिम चार में पहुंची। अफगानिस्तान के श्रीलंका और बांग्लादेश के बराबर ही पॉइंट रहे लेकिन खराब नेट रन रेट की वजह से उसे बाहर होना पड़ा।

इंडिया ए का मुकाबला बांग्लादेश से

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए की टीम मैदान पर होगी। टीम की भिड़ंत बांग्लादेश ए से होनी है। यह मुकाबला 21 नवंबर को भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इंडिया ए अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी। उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। टीम ने यूएई और ओमान के खिलाफ अपने मुकाबले जीते थे। वहीं बांग्लादेश ने अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया था। उसने अफगानिस्तान और हांगकांग को हराया जबकि श्रीलंका से हार मिली।

पाकिस्तान और श्रीलंका में टक्कर

पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा। यह मैच 21 नवंबर को रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों ही मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। पाकिस्तान ए टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। दोनों ही सेमीफाइनल की विजेता टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी। रविवार 23 नवंबर को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का नया विजेता मिलेगा। सेमीफाइनल में पहुंची टीमों में से सिर्फ बांग्लादेश टूर्नामेंट को अभी तक नहीं जीत पाई है।