Spread the love

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं। अब वो पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। पहले कहा जा रहा था कि इसमें प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। दोनों पहले ‘कल्कि एडी 2898’ में काम कर चुके हैं। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अब ‘स्पिरिट’ का हिस्सा नहीं हैं। वजह क्या है? आइये आपको बताते हैं।

गुल्टे और ग्रेटआंध्र डॉट कॉम सहित कई तेलुगु आउटलेट्स के अनुसार, Sandeep Reddy Vanga ने दीपिका पादुकोण को अपने प्रोजेक्ट से हटा दिया है। कहा जा रहा है कि दीपिका बहुत ज्यादा डिमांड कर रही थीं, जिससे संदीप नाखुश थे। और दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल भी माना जा रहा था।