Spread the love

बॉलीवुड की सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एकेडमी अवॉर्ड्स को कोसा है। एक्‍ट्रेस ने सीधे शब्‍दों में यह इशारा किया है कि क्‍या वाकई भारतीय फिल्‍मों को जानबूझकर दूर रखा जाता है? उन्‍होंने ‘लापता लेडीज’ जैसी बेहतरीन फिल्‍म को ऑस्‍कर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है और इसे ‘नाइंसाफी’ करार दिया है। दीपिका से पहले बीते दिनों कंगना रनौत भी ऑस्‍कर अवॉर्ड्स पर भड़क गई थीं। उन्‍होंने सधे हुए शब्‍दों में कहा था कि अमेरिका अपना सच कभी नहीं स्‍वीकार करता कि वह ऑस्‍कर सिर्फ अपने पास रखता है। कंगना ने यह भी कहा था कि अगर हॉलीवुड के पास ऑस्‍कर है, तो भारत में भी राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार हैं।