नई दिल्ली: पेंट बनाने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) अब भारत में और भी बड़ी खिलाड़ी बनने जा रही है। उन्होंने एक बहुत बड़ी डील की है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने एक्जो नोबेल (Akzo Nobel) की इंडिया यूनिट में 74.7% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार यह डील 9403.22 करोड़ रुपये में हुई है। Akzo Nobel इंडिया में ‘Dulux’ ब्रांड के नाम से कारोबार करती है। इस डील के बाद जेएसडब्ल्यू पेंट्स, भारत के 90,000 करोड़ रुपये के पेंट बाजार में चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। यह बाजार बहुत ही कॉम्पिटिटिव है।
डील की घोषणा के बाद, कंपनी के छोटे शेयरधारकों से 26% हिस्सेदारी खरीदने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। इसे ‘ओपन ऑफर’ कहते हैं। इस ऑफर की कीमत सेबी के नियमों के अनुसार तय होगी। यह कीमत गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के समय के आधार पर तय की जाएगी। अगर ओपन ऑफर सफल रहता है, तो जेएसडब्ल्यू, Akzo से आनुपातिक शेयर खरीदेगी। लेकिन जेएसडब्ल्यू 75% से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी। इसका मतलब है कि Akzo Nobel के पास थोड़ी हिस्सेदारी बनी रह सकती है।
कंपनी का सबसे बड़ा अधिग्रहण
सबसे पहले इकोनॉमिक टाइम्स ने 26 मई को यह खबर दी थी कि जेएसडब्ल्यू ने एक बिलियन डॉलर में Akzo Nobel को खरीदने का समझौता किया है। यह जेएसडब्ल्यू का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
इन कंपनियों को छोड़ा पीछे
पार्थ जिंदल इस पेंट कंपनी के हेड हैं। उन्होंने Indigo Paints और Advent International के कंसोर्टियम और एडहेसिव बनाने वाली कंपनी Pidilite Industries की बोलियों को पीछे छोड़ दिया।