Spread the love

महाराष्ट्र के सांगली में एक पिता ने NEET मॉक टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या कर दी। 17 साल की साधना भोंसले के प्रैक्टिस टेस्ट में कम नंबर आए थे। इससे नाराज होकर पिता ने उसे डंडे से पीटा।

साधना के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे सांगली के उषाकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

साधना के 10वीं बोर्ड एग्जाम में 92.60% अंक आए थे। वह एक साल से मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET की तैयारी कर रही थी। आरोपी पिता धोंडीराम भोंसले स्कूल प्रिंसिपल हैं।

मां की शिकायत पर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस के बताया कि लड़की की मां ने 22 जून को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि उसके पति ने कम नंबर आने पर पीट-पीटकर बेटी की हत्या कर दी। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बेटी को पीटने की बात भी मान ली है। फिलहाल आरोपी 24 जून तक पुलिस हिरासत में है।

लखनऊ में मोबाइल चलाने पर पिता ने बेटी को मारा

लखनऊ से भी सोमवार को ऐसी ही एक घटना सामने आई। यहां सौतेले पिता ने चाकू मारकर बेटी की हत्या कर दी। लड़की के मोबाइल चलाने पर विवाद शुरू हुआ। गुस्से में पिता किचन से चाकू लाया। बेटी की गर्दन और पेट पर कई बार हमला किया।

गंभीर रूप से घायल बेटी की मौत हो गई। आरोपी पिता मौके से भाग गया। वारदात के समय महिला अपने पति को रोकती रही। बीच बचाव में वह भी घायल हुई है। पुलिस ने आरोपी पिता विकास पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। 

बेंगलुरु में पिता ने 14 साल के बेटे की हत्या की, बैट से पीटा, सिर दीवार में मारा

बेंगलुरु में नवंबर 2024 में एक शख्स ने अपने 14 साल के बेटे की हत्या कर दी। पहले उसने बेटे को क्रिकेट बैट से पीटा, फिर उसका सिर दीवार में दे मारा। बेटे को मारते हुए उसने कहा कि तुम जियो या मरो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।

रवि कुमार नाम का यह शख्स अपने बेटे के मोबाइल एडिक्शन और पढ़ाई में कम इंटरेस्ट को लेकर परेशान था। इस बात को लेकर उसकी बेटे से बहस हुई, जिसके बाद उसने बेटे की हत्या कर दी।