नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर क्रिकेट प्रशासक पद की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी में हैं। गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। 2019 में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी और 2022 तक पद पर रहे। अब वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष के रूप में अपनी पुरानी भूमिका में लौटेंगे। गांगुली ने इंडिया टुडे को बताया कि वह अगले महीने होने वाली CAB की वार्षिक आम बैठक से पहले अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
अभी गांगुली के भाई हैं अध्यक्ष
अभी सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली CAB के अध्यक्ष हैं लेकिन लोढ़ा कमेटी के नियमों के कारण अब इस पद पर नहीं रह सकते। इसलिए सौरव गांगुली फिर से अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। इन नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक पद पर कितने समय तक रह सकता है इसकी सीमा तय की गई है। सौरव गांगुली के खिलाफ कोई और खड़ा नहीं हो रहा है, इसलिए उनका अध्यक्ष बनना लगभग तय है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक जरूरी मीटिंग भी हुई थी। अब 14 अगस्त को एक और मीटिंग होगी। इसके बाद नामांकन और बाकी काम किए जाएंगे। फिर AGM में चुनाव होगा।
2015 में कैब सचिव बने थे गांगुली
सौरव गांगुली ने 2015 में CAB में सचिव के रूप में शुरुआत की थी। फिर जगमोहन डालमिया के निधन के बाद वे अध्यक्ष बने। 2019 तक वे इस पद पर रहे। इसके बाद वे बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए। CAB में अपने पहले कार्यकाल में गांगुली ने बंगाल क्रिकेट को मजबूत करने पर ध्यान दिया। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाया और कोचिंग और खिलाड़ियों के विकास में पैसा लगाया। उनकी कोशिशों से बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने लगी।