Spread the love

मानस धाम कॉलोनी, लांबाखेड़ा में चल रही श्री राम कथा के पांचवें दिन उमड़ा जान सैलाब

भोपाल। मानस धाम कॉलोनी, लांबाखेड़ा में चल रही 7 दिवसीय श्री राम कथा के पांचवें दिन शैलेंद्र कृष्ण महाराज ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को धर्म, विनम्रता, सेवा और संस्कारों का अद्भुत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि

विद्या का सार विनम्रता है, और जो संतानें प्रतिदिन प्रातःकाल माता-पिता व गुरुजनों को प्रणाम करती हैं, उन्हें जीवन में किसी अन्य के आगे सिर नहीं झुकाना पड़ता। उन्होंने युवाओं के लिए अनुकरणीय बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहै

    श्रेष्ठ पत्रकार सम्मान से सम्मानित हुए धर्मनिष्ठ पत्रकार

सनातन प्रेस क्लब व श्री राम कथा महोत्सव समिति द्वारा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले 5 श्रेष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया। प्रसिद्ध कथा वाचक शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने व्यास गादी से पत्रकारों को माला पहनाई इसके बाद आयोजक सुधीर राय, किन्नर अखाडा के संस्थापक श्री स्वामी दुर्गादास महाराज, संत विमलानंद जी महाराज, संत निरवेदानंद जी महाराज, श्री विनोद शास्त्री जी, श्री रोहतास गौतम जी व श्री नेतराम गोस्वामी जी ने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार समाजिक जागरण और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकार संजय चतुर्वेदी, जीएस भारती, राजेश आर्य, हरिओम विश्वकर्मा, और संतोष योगी को शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सनातन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि श्री रामकथा के इसी मंच से 20 नवंबर को सनातन प्रेस क्लब, भगवान श्री सहस्रबाहु जी की एक दिवसीय कथा के दौरान 5 कलचुरि समाज के पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। अंत में सनातन प्रेस क्लब परिवार ने सभी पत्रकारो के प्रति कृतत्रता व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी कलम ने धर्म और समाज की आवाज को सशक्त बनाया है यही सच्ची पत्रकारिता का सार है।

यह पत्रकार हुए सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार संजय चतुर्वेदी, जीएस भारती, राजेश आर्य, हरिओम विश्वकर्मा और संतोष योगी को अतिथियों ने शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।