Spread the love

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान राशिद लतीफ को अपनी बेबाक राय के लिए जाना जाता है। इसी वजह से वह मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह जांच उनके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी के बारे में की गई कमेंट के कारण शुरू हुई है। एजेंसी के प्रवक्ता नजीबुल्लाह हसन ने बताया कि लतीफ से इस्लामाबाद और लाहौर में उनके खिलाफ चल रही दो जांचों में पूछताछ की गई है।

यह जांच तब शुरू हुई जब पीसीबी के सीनियर लीगल मैनेजर सैयद अली नकवी ने शिकायत दर्ज कराई। राशिद लतीफ ने पाकिस्तान की नेतृत्व संरचना में बार-बार होने वाले बदलावों की आलोचना की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘शाहीन शाह अफरीदी को वनडे कप्तान बनाया गया। फूट डालो और राज करो की नीति एक राजनीतिक रणनीति है जिसका इस्तेमाल सत्ता हासिल करने और बनाए रखने के लिए किया जाता है। यह आबादी के भीतर धार्मिक, जातीय, क्रिकेट टीमों या वर्ग जैसे मतभेदों को पैदा करके और उनका फायदा उठाकर किया जाता है। पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो एक अच्छा कप्तान भी नहीं बना सकता।’

पूर्व कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ भी एक अलग शिकायत दर्ज की गई है। उन पर एक सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने का आरोप है। हालांकि, अभी तक वसीम अकरम को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है
एशिया कप 2025 के दौरान भी राशिद लतीफ अपने बयान की वजह से चर्चा में थे। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के मैच के माहौल के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है और अब यह मैदान पर भी आ गया है। मैदान के बाहर की घटनाएं भी अनिश्चितता पैदा कर रही थीं। पता नहीं क्या हो रहा है।"

लतीफ ने दोनों टीमों के बीच संतुलन का भी आकलन किया था। उन्होंने कहा था कि भारत टी20 फॉर्मेट में मजबूत टीम है। उन्होंने कहा था- टी20 में कुछ भी हो सकता है… लेकिन अगर हम पीछे मुड़कर देखें, तो भारत एक मजबूत टीम है। आईपीएल और पीएसएल के बीच जमीन-आसमान का अंतर है।