Spread the love

राजधानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रानी कमलापति–हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटों की भारी मांग और लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसमें कोच बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे बोर्ड ने इस पर जल्द फैसला लेने के संकेत दिए हैं। बोर्ड ने हाल ही में वंदे भारत की ऑक्यूपेंसी और पैसेंजर डिमांड को लेकर जोन और मंडलों से रिपोर्ट मांगी थी।

इस रिपोर्ट में भोपाल मंडल ने वंदे भारत में यात्रियों की बढ़ती संख्या और टिकट की कमी का मुद्दा प्रमुखता से रखा। इसके बाद जोन की ओर से ट्रेन में चार कोच बढ़ाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है।

मौजूदा समय में वंदे भारत 16 कोच की है, जिसमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। कुल 1128 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में जगह लगभग रोजाना फुल रहती है। प्रस्तावित बदलाव के बाद ट्रेन 20 कोच की हो जाएगी, जिसमें 16 चेयर कार और 4 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच होंगे। यानी यात्रियों को रोजाना 1560 सीटें मिलेंगी, जो मौजूदा संख्या से 432 सीटें ज्यादा होंगी।

यह है ऑक्यूपेंसी

  • ट्रेन संख्या 20171 (रानी कमलापति-निजामुद्दीन) की ऑक्यूपेंसी 94%
  • ट्रेन संख्या 20172 (निजामुद्दीन-रानी कमलापति) की ऑक्यूपेंसी 112%
  • मध्य प्रदेश में वंदे भारत की शुरुआत राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन जो रानी कमलापति से चलाई गई थी यह ट्रेन हजरत निजामउद्दीन के लिए चलाई गई थी, इसको रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाकर पीएम ने हजरत निजामउद्दीन के लिए रवाना किया था।

    रेलवे ने कहा भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से चलने वाली सबसे पॉपुलर ट्रेन है। इसकी बढ़ती ऑक्यूपेंसी को देखते हुए यात्रियों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है। अब यह ट्रेन 16 की जगह 20 कोच की हो जाएगी। जल्द ही यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

    लखनऊ-पटना वंदे भारत की भी तैयारी भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ी खबर भी सामने आई है, दिसंबर 2025 तक इन दोनों रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं। भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सौरभ कटारिया ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ अंतिम स्वीकृति का इंतजार है।

    जैसे ही निर्देश मिलेंगे, संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।भोपाल से लखनऊ के लिए प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों का विकल्प मिलेगा। यह ट्रेन आठ कोचों की होगी और पूरी तरह से डे-रन सेवा पर आधारित रहेगी। वहीं भोपाल से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन एक नई सुविधा लेकर आएगी। यह भारत की उन शुरुआती वंदे भारत ट्रेनों में से होगी। जिनमें स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी, तीनों श्रेणियों की बर्थ रहेंगी।

    MP की तीन वंदे भारत ट्रेनों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट

    निजामुद्दीन से चलकर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पंक्चुएलिटी के पैरामीटर पर फेल है। रीवा से चलकर आरकेएमपी आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ऑक्यूपेंसी के पैरामीटर्स पर खरी नहीं उतरी। यह खुलासा आरकेएमपी, निजामुद्दीन, इंदौर, रीवा और नागपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की स्टेटस पड़ताल में हुआ है।