रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने विजय दिवस की बधाई दी, आगे उन्होने X पोस्ट में लिखा, आज ही के दिन, वर्ष 1971 में भारतीय सेना ने अद्भुत पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सेना को आत्मसमर्पण के लिए विवश कर दिया था। इस ऐतिहासिक विजय के सूत्रधार रहे भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य एवं सर्वोच्च बलिदान को कोटि-कोटि नमन।



