Spread the love

अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं चुम एकदम नए लुक में नजर आईं और उन्हें देखकर सभी चौंक गए। हर कोई उनकी खूबसूरती में खो गया। हाल ही में उन्होंने पुष्टि की है कि करण वीर मेहरा के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। दोनों रिश्ते में नहीं हैं।

वैलेंटाइन डे पर शेयर की थीं फोटोज

इससे पहले 14 फरवरी को करण और चुम ने वैलेंटाइन डे पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं। इसे देख फैंस ने दावा किया कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

‘बिग बॉस 18’ में देती थीं करण का साथ

सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ करण और चुम की दोस्ती दिखी थी। चुम हमेशा करण की साइड खड़ी रहती हैं। उन्होंने शो में करण का खूब सपोर्ट किया था। इस सीजन के विनर भी करण थे। फिलहाल उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। वो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के भी विनर रह चुके हैं।