Spread the love

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  यशवंत कुमार ने सोमवार को रायपुर कलेक्टोरेट स्थित ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) वेयरहाउस का कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के साथ त्रैमासिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई।

निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस  में मशीनों की स्थिति तथा रखरखाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच की गई। श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे EVM और VVPAT मशीनों के प्रबंधन में पूरी सतर्कता और सावधानी बरतें तथा नियमानुसार रिकॉर्ड संधारित करें।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

 पीएस ध्रुव, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  रूपेश वर्मा,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर बंदे, निर्वाचक पर्यवेक्षक रायपुर  संतोष चौबे सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।