Spread the love

बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज हुई और इसने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का तगड़ा नेट कलेक्‍शन किया। दूसरे दिन सोमवार को ईद के कारण इस फिल्‍म की कमाई में बंपर उछाल की तैयारी है। लेकिन इन सब के बीच 45 दिन पुरानी ‘छावा’ ने एक बार‍ फिर चौंकाने का काम किया है। एक बार फिर इसने करोड़ से अध‍िक की कमाई की है। वीकेंड की छुट्टी का ‘छावा’ का फायदा मिला है। जबकि दूसरी ओर, मोहनलाल की ‘एल 2: एम्‍पुरान’ की हालत बहुत अच्‍छी नहीं है। अपने पहले वीकेंड में इस मलयालम फिल्‍म की कमाई में नाम मात्र की बढ़ोतरी हुई है।