Spread the love

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सेलिना जेटली के भाई UAE में बीते 15 महीने से हिरासत में हैं। एक ओर जहां मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार की वतन वापसी के लिए बहन से लेकर भारत सरकार तक, लगातार कोश‍िश जारी है, वहीं इस बीच जेटली परिवार में दरार दिख रही है। सेलिना जेटली की भाभी और मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार की पत्नी के वकील ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्‍होंने कहा है कि विक्रांत की बहन और एक्ट्रेस सेलिना ने परिवार को बताए बिना अपने भाई के लिए कॉन्‍सुलर एक्‍सेस की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी।

विक्रांत की पत्नी चारुल जेटली के वकील सुधांशु पांडे ने न्‍यूज एजेंसी ‘ANI’ से बात की है। इसमें उन्‍होंने जो भी कहा, उसके बाद ऐसा लग रहा है कि ऐसे मुश्‍किल हालात में भी परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। वकील ने कहा कि सेलिना जेटली ने परिवार को बताए या उनसे सलाह लिए बिना अपने भाई के लिए कॉन्सुलर एक्सेस के बारे में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। उनका यह कदम ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘गैर-जरूरी’ है।

रिटायरमेंट लेकर दुबई में प्राइवेट काम कर रहे थे विक्रांत

मेजर विक्रांत मामले में मौजूदा हालात के बारे में बात करते हुए, वकील सुधांशु पांडे ने कहा, ‘विक्रांत ने पारिवारिक कारणों से 2016-17 में समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया था और तब से प्राइवेट काम करने के लिए दुबई में बस गए थे। हमें बताया गया था कि ये कुछ कंपनियों से जुड़े नेशनल सिक्योरिटी और साइबर से जुड़े मामले थे, जिनसे उन्होंने डील की होगी। उनकी पत्नी यह समझने की कोशिश कर रही थीं कि असल में क्या हुआ था।’

वकील का दावा- सेलिना ने शुरुआत में कोई मदद नहीं की

वकील ने बताया कि चारुल जेटली ने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) से संपर्क किया था, जिसके बाद विक्रांत को कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया और चल रही जांच के बारे में बताया गया। वकील ने आगे सेलिना जेटली पर केस के शुरुआती दौर में शामिल नहीं होने का भी आरोप लगाया।