Spread the love

सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों दिखाया गया था कि कंटेस्टेंट उषा नाडकर्णी एविक्ट हो गई थीं। उनके एलिमिनेट होने की खबर से मिस्टर फैजू से लेकर राजीव अदातिया तक इमोशनल हो गए थे। जज फराह खान, रणवीर बरार और कुणाल ने उन्हें अलविदा कहते समय उनकी संघर्ष भरी जर्नी को भी याद किया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनकी शो में वापसी हो गई है।