पटना: चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों की बैठक में भाजपा ने तो मांगों की बौछार कर दी। बतौर बानगी सबसे अनूठा तो बीजेपी ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव 2025 एक चरण में कराने की मांग कर डाली। बीजेपी यही नहीं रुकी लगभग एक एक कर 16 मांगे गिना डाली। जानिए क्या क्या मांगा चुनाव आयोग से…। भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मतदाता सूची की तैयारी पारदर्शी एवं बेहतर तरीके से करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग को तथा सभी 38 जिला एवं 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए लगभग दो लाख बीएलए को सहभागिता के लिए बधाई दी। और फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आयोग से एक चरण में चुनाव कराने की अपनी मांग रखी है।
चुनाव आयोग से डिमांड
भाजपा ने मतदाताओं को चुनाव प्रारंभ होते ही वोटर स्लिप सही ढंग से बंटवाने और चुनाव के दौरान दियारा एवं टाल क्षेत्रों में घुड़सवार सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की करने की मांग की है। इसके साथ ही चुनाव के दौरान नदी वाले इलाकों में नावों की सघन जांच करने की मांग की। मतदान के दो दिन पहले से नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने , चुनाव के एक दिन पूर्व विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च कराने की भी मांग रखी है ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सके। चुनाव के दिन जिला एवं विधानसभा क्षेत्र का बॉर्डर सील रखने की भी मांग भाजपा ने चुनाव आयोग से की है। भाजपा ने सभी मतदान भवन पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभी मतदान भवन एवं मतदान केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सुनिश्चित कराने तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदान की वेब कास्टिंग की व्यवस्था कराने की मांग की है।
टेबल की संख्या बढ़ाने की मांग
इसके अलावा भाजपा ने सिंगल विंडो सिस्टम के टेबल की संख्या भी बढाने, सभी आब्जर्वर माइक्रो ऑब्जर्वर ऑब्जर्वर इत्यादि के रहने का स्थान टेलीफोन नम्बर, मोबाइल नम्बर, फैक्स नम्बर, ईमेल आईडी आदि को समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने की भी मांग की। भाजपा ने मतदान केन्द्र के विभिन्न धार्मिक स्थल के पास होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार आयोग को इससे जुड़े शिकायत करने के बाद भी इन मतदान केन्द्र को नहीं बदला जा रहा है। ये सभी मतदान केन्द्र आज से 30 वर्ष पूर्व से बने हुए हैं। चुनाव के पूर्व इन सभी मतदान केन्द्रों की जांच कर नये सरकारी भवन में मतदान केन्द्र स्थित कर दिया जाय, जो मतदाता के घर से नजदीक भी होगा और इसे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा।
बीजेपी ने रखी शिकायत
भाजपा ने यह भी शिकायत रखी है है कि अति पिछड़ा, दलित एवं कमजोर तबकों के लोगों को दबंगों द्वारा डरा धमकाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। मतदान से दो दिन पहले से ही ऐसे प्रमुख बस्तियों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की सघन गश्ती सुनिश्चित कराने की मांग भी की गई है। बिहार भाजपा ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एसएमएस एवं आईवीआरएस कॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा एसएमएस के माध्यम से भी मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने और चुनाव आयोग द्वारा 1950 के नियम के तहत मतदाता के घर से मतदान केन्द्र की अधिकतम दूरी दो किलोमीटर पर विचार करने का आग्रह किया है।



